मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का बुधवार को निधन हो गया है. वे 10 अगस्त को कार्डियक अरेस्ट के बाद से एम्स में भर्ती थे.
राजू श्रीवास्तव का जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर में 25 दिसंबर 1963 को हुआ था. बचपन में उनका नाम सत्य प्रकाश श्रीवास्तव था.
राजू को बचपन से ही मिमिक्री और कॉमेडी का बहुत शौक था. राजू को कॉमेडी शो The Great Indian Laughter Challenge से पहचान मिली थी.
राजू ने ‘मैंने प्यार किया', ‘बाजीगर', ‘बॉम्बे टू गोवा' (रीमेक) और ‘आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया' जैसी फिल्मों में अभिनय किया था.
राजू जब मुंबई गए तो वे अपना खर्च चलाने के लिए ऑटो भी चलाया करते थे. वे ऑटो में लोगों को जोक सुनाते थे और हंसाया करते थे.
राजू श्रीवास्तव ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब वो स्ट्रगल के दिनों में बर्थडे पार्टी में जाकर कॉमेडी किया करते थे तो उन्हें 50 रुपये मिलते थे.
राजू श्रीवास्तव को गजोधर भैया के कैरेक्टर से मिली घर-घर में पहचान मिली.
इसके अलावा राजू को सबसे ज़्यादा लालू यादव की मिमिक्री के लिए भी जाना गया.
पूरी दुनिया को हंसाने वाला आज हमें रुला गया. राजू श्रीवास्तव को शत्-शत् नमन.