दिल्ली के कन्हैया नगर का रहने वाला पाँच साल के हितेन कौशिक चलता फिरता मिनी गूगल है.
हितेन भारत के साथ-साथ संयुक्त राज्य अमेरिका के सभी राज्यों के नाम पढ़ सकता है. संस्कृत, अंग्रेजी और फ्रेंच का भी ज्ञान रखता है
हितेन भारत के नक्शे पर कौन सा राज्य कहां है यह भी वह चंद सेकेंड्स में बता देता है.
हितेन की मां प्रीति बताती हैं कि शैक्षणिक ज्ञान के अलावा उसे हिन्दी और संस्कृत के दोहे, श्लोक, चालीसा और पाठ भी याद चुटकियों में हो जाते है.
हितेन का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हो चुका है. हितेन का लक्ष्य एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज कराना.